प्रभु देवा से रेमो डीसूजा तक, स्टार्स को इशारों पर नचाने के लिए लाखों वसूलते हैं ये कोरियोग्राफर्स, जानें सबसे अमीर कौन

Wait 5 sec.

बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं. जो अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों की संपत्ति जमा कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कोरियोग्राफर्स भी हैं. जो स्टार्स को अपने इशारों पर नचाने के लिए लाखों रुपए की मोटी फीस वसूलते हैं. इनमें से कुछ तो आज इतनी लैविश लाइफ जीते हैं कि कई सितारें भी उनसे पीछे हैं. देखिए लिस्ट में कौन कौन शामिल है...फराह खान - सबसे पहले बात करते हैं फराह खान की. मिड-डे के मुताबिक फराह एक गाने को कोरियोग्राफर करने के लिए करीब 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उनकी नेटवर्थ 85 से 90 करोड़ है.प्रभु देवा - बॉलीवुड को ‘मुकाबला’ समेत कई ब्लॉकबस्टर हिट गाने देने वाले प्रभु देवा की, जो अब एक सफल फिल्ममेकर भी हैं. प्रभु देवा ने अपने अनोखे डांस से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. उनके मूव्स के सिर्फ आम लोग ही नहीं सेलेब्स भी दीवाने हैं. लाइफ स्टाइल एशिया के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 175 करोड़ रुपए है. एक गाने के लिए वो 25 से 30 लाख की फीस लेते हैं.गणेश आचार्य - गणेश आचार्य भी डांस की दुनिया के पॉपुलर नाम है. उन्होंने ‘चिकनी चमेली’ ‘ओ ठुमकेश्वरी’ जैसे गानों को कोरियोग्राफ किया है. एक गाने के लिए गणेश आचार्य 20 से 25 लाख लेते हैं. उनकी नेटवर्थ रिपोर्ट्स के अनुसार 5 मिलियन डॉलर है.  रेमो डिसूजा - अपने लंबे करियर में रेमो डिसूजा 100 से ज्यादा फिल्मों में गानों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं. वो भी एक गाने के लिए 20 से 25 लाख फीस लेते हैं. बॉलीवुड शादी के अनुसार रेमो की नेटवर्थ करीब 82 करोड़ है. आज वो गाने कोरियोग्राफ करने के साथ फिल्मों भी बनाते हैं.  वैभवी मर्चेंट - वैभवी भी भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली कोरियोग्राफरों में से एक हैं. ये एक गाने के लिए करीब 20 लाख की फीस लेती हैं. वैभवी की नेटवर्थ भी करोड़ों में है, लेकिन इसकी सही जानकारी उपल्बध नहीं है.ये भी पढ़ें - ‘हमारा देश वीरों और बलिदानियों का है’, पहलगाम हमले को याद कर बोले सिंगर कैलाश खैर