15 अगस्त पर यहां देख सकते हैं भारत की यात्रा, जानिए कैसे मिलेगा टिकट

Wait 5 sec.

देश इस बार आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है. राजधानी दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला फिर से इस खास दिन का गवाह बनेगा. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि एक ऐसा अवसर है जहां देश की संस्कृति, परंपरा और एकता का नजारा एक साथ देखने को मिलता है. अगर आप भी इस पल को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो पहले से टिकट करना जरूरी है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत यात्रा आप कैसे देख सकते हैं और इसका टिकट आपको कैसे मिलेगा. लाल किले पर आजादी का जश्नहर साल 15 अगस्त की सुबह लाल किले के प्रांगण में देशभर से लोग पहुंचते हैं. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम परेड और देशभक्ति के रंगों से सजी एक भव्य सजावट देखने को मिलती है. इस दिन न केवल राजधानी बल्कि पूरे देश की नजरें इसी आयोजन पर टिकी होती है. टिकट की कैटेगरी और कीमतहर साल की तरह इस साल भी आम जनता के लिए तीन श्रेणियां में टिकट जारी किए गए है. इनमें पहली श्रेणी जनरल है जिसका टिकट 20 रुपये का है, वहीं दूसरे श्रेणी स्टैंडर्ड है जिसका टिकट 100 रुपये का है और तीसरी श्रेणी प्रीमियम है जिसका टिकट 500 रुपये का है. इन टिकट की कीमत इस आधार पर तय है कि आपकी सीट कितनी नजदीक और सुविधाजनक होगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें 15 अगस्त को लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है. ऐसे में आप  घर बैठे भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.inपर जाना होगा. -इसके बाद आपको इंडिपेंडेंस डे 2025 टिकट बुकिंग ऑप्शन चुनना होगा. -अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और टिकटों की संख्या भर सकते हैं. -इसके बाद आपको अपना आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी अपलोड करना होगा.-आईडी प्रूफ अपलोड करने के बाद आपको टिकट कैटेगरी सेलेक्ट कर पेमेंट करना होगा.-पेमेंट होने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. जिसमें क्यूआर कोड और सीट की डिटेल शामिल होगी.कब और कैसे पहुंचे लाल किला स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम 15 अगस्त की सुबह 7:30 बजे लाल किले पर शुरू होगा. लेकिन अच्छी सीट पाने के लिए आप सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच वहां पहुंच सकते हैं. इसके अलावा लाल किला और चांदनी चौक यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है. वहीं इस दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी.सुरक्षा और सावधानियां15 अगस्त की सुबह लाल किले पर काफी भीड़ होने की कारण आपको अपनी सुरक्षा और सावधानी खुद बरतनी होगी. इसके लिए आप अपने टिकट और फोटो आईडी दोनों साथ रखें. साथ ही आयोजन में प्रतिबंधित सामान को लेकर लाल किले पर न जाएं. वहीं ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की जानकारी पहले से ले लें. इसके अलावा 15 अगस्त को लाल किले पर आजादी का जश्न देखना सिर्फ एक कार्यक्रम में शामिल होना नहीं बल्कि भारत की विविधता और ताकत को करीब से महसूस करने का एक मौका भी माना जाता है.यह भी पढ़ें: ये थी भारत की सबसे पहली कंपनी? जानें अब क्या बेचती है? कौन हैं इसके मालिक