2025 एशिया कप की टीम को लेकर रोजाना कोई न कोई खबर सामने आ रही है. अब एक नया अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि एशिया कप की टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलेगी. खैर, यह आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारियां दी जा रही हैं. बता दें कि 2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. 2025 एशिया कप का आयोजन यूएई के आबू धाबी और दुबई में होगा. BCCI ने अभी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. जानें टीम इंडिया को लेकर क्या है ताजा अपडेट ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर टी20 टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि इस फॉर्मेट में जो टीम खेल रही थी, दोनों उसी के पक्ष में हैं. ऐसे में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी नहीं हो पाएगी. इन चारों ने ही आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद एशिया कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ही मिलने की संभावना है. जुलाई 2024 से सैमसन ने भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीका में लगाए गए तीन शतक भी हैं. वहीं अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इसके तीन नंबर पर तिलक वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है. मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा किया जा सकता है. स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं. एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह