'मुझे तो लगा था कि टीआई साहब मजे करेंगे लेकिन'....MP सीएम मोहन यादव ने ऐसा क्‍यों कहा

Wait 5 sec.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में जब डायल-100 चली थी तो मुझे लगा था कि गई गाड़ी गड़्ढे में। टीआई साहब मजे करेंगे। यह टेक्नोलाजी का ही कमाल था कि सभी गाड़ियां भोपाल से नियंत्रित होती थीं। देश में सबसे पहले हमने डायल-100 का प्रयोग किया था। बाद में उत्तर प्रदेश ने अपनाया। कैसा भी मामला हो डायल-100 ने बड़ी भूमिका निभाई।