कहावत है चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से नहीं। यह बात गोरखपुर जेल में सच साबित हुई। रंगदारी और जालसाजी के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिन्हा ने अपनी कथित पत्नी और साथियों के साथ मिलकर महिला कैदी सादिया अंसारी से जमानत दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी कर डाली।