हिमाचल में बादल फटा, कुल्लू-मंडी में भारी तबाही; जम्मू-कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा 66 तक पहुंचा

Wait 5 sec.

हिमाचल प्रदेश में बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। मंडी जिले की चौहार घाटी और कुल्लू जिले की लगवैली क्षेत्र में बादल फटने से बाढ़ आ गई। भुभु जोत की पहाड़ी पर बादल फटने से पानी दो हिस्सों में बंटकर कई गांवों में घुस गया।