Budh Pradosh Vrat Katha: बुध प्रदोष व्रत करने से जन्मकुंडली में अशुभ बुध या कमजोर बुध के दोष शांति पाते हैं. यह व्रत विद्यार्थियों, नौकरी पेशा, व्यापारियों और वाणी से कार्य करने वालों (वकील, वक्ता, लेखक, शिक्षक आदि) के लिए विशेष फलदायी है. इस व्रत की कथा सुनने व कहने मात्र से ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.