बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून 2025 को निधन हो गया. संजय कपूर के निधन के बाद अब उनकी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. उनकी फैमिली में 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सोना कॉमस्टार एनुअल जनरल मीटिंग से पहले संजय कपूर की मां रानी कपूर ने दावा किया कि वो सोना ग्रुप में मैजोरिटी स्टेक होल्ड करती हैं और वो असल हकदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग परिवार की विरासत हड़पने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने सोना ग्रुप के रिप्रजेंटेटिव के रूप में किसी को नियुक्त नहीं किया है.करिश्मा कपूर ने मांगा अपना हिस्सा?अब जागरण की नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर भी अब अपना हिस्सा मांग रही हैं. हालांकि, करिश्मा कपूर और उनके रिप्रजेंटेटिव ने इन दावों को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. इस खबर को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जैसे ही आधिकारिक जानकारी सामने आएगी खबर को उन डिटेल्स के हिसाब से अपडेट किया जाएगा.बता दें कि रानी कपूर ने ये दावा किया था कि उनके बैंक अकाउंड फ्रीज कर दिए गए हैं. इसी वजह से वो फाइनेंशियली परेशानी फेस करनी पड़ रहीहै. संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी-तलाकसंजय कपूर का लंदन में पोलो खेलते हुए लंदन में निधन हुआ था. करिश्मा, संजय कपूर की दूसरी पत्नी थी. दोनों ने शादी के 11 साल बाद तलाक ले लिया था. करिश्मा ने संजय पर कई आरोप लगाए थे. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. दोनों बच्चे करिश्मा कपूर के साथ रहते हैं. करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी.ये भी पढ़ें- झनक फेम इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हिना खान के ऑनस्क्रीन बेटे, पार्टी में मिले और फिर हुआ ये