महाराष्ट्र में बड़ी सियासी हलचल... राज ठाकरे 6 साल बाद पहुंचे मातोश्री, बर्थडे पर उद्धव से की मुलाकात

Wait 5 sec.

राज ठाकरे इससे पहले जब भी मातोश्री गए, तब कोई न कोई बेहद जरूरी वजह रही थी. लेकिन अब राज ठाकरे पहली बार स्वेच्छा से अपने भाई उद्धव ठाकरे को मातोश्री में जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे हैं. इस 'भाईचारे' को भविष्य में ठाकरे ब्रदर्स की एकजुटता का बड़ा संकेत माना जा रहा है.