मालदीव में PM मोदी के लिए उमड़ा प्यार, मुइज्जू ने की दिल खोलकर तारीफ... तो चीन को लग गई मिर्ची!

Wait 5 sec.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा पर चीन असहज नजर आया है. भारतीय मीडिया ने इस दौरे को चीन की पकड़ कमजोर होने के रूप में दिखाया, जिस पर चीनी एक्सपर्ट्स को मिर्ची लगी है. वहीं राष्ट्रपति मुइज्जू भारत को "भरोसेमंद दोस्त" बता रहे हैं, जबकि हाल ही में उन्होंने चीन से करीबी रिश्ते की बात भी दोहराई थी.