पहले जान, फिर ज्ञान: इस राह पर भजनलाल सरकार, कहां पढ़ेंगे 2256 जर्जर स्कूलों के बच्चे? राठौड़ बोले- फैसला जल्द

Wait 5 sec.

झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदेश के जर्जर स्कूलों की पहचान के लिए एक सर्वेक्षण रिपोर्ट मांगी गई, इसके कुछ घंटे बाद ही 2256 स्कूलों की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया है। सर्वे अभी जारी है, जिससे इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है।