सिस्टम से ये कैसा खिलवाड़...शिक्षक ने अपनी बेटी को दिला दी दो-दो मार्क शीट, बोले- यह तो नियम में है

Wait 5 sec.

जिले के शासकीय स्कूलों में मनमानी के लगातार आ रहे मामलों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शिक्षक पिता पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी के अंक सुधारने के लिए एक ही सत्र में सातवीं कक्षा की दो अलग-अलग अंकसूचियां जारी करवा लीं। शिकायतकर्ता ने आरटीआई के जरिए जानकारी निकाली, जिसमें यह गड़बड़ी सामने आई।