Bareilly Property Price : बरेली में सर्किल रेट बढ़ने से सिविल लाइंस क्षेत्र की जमीन सबसे महंगी हो गई है. अयूबखा चौराहे से नोवेल्टी चौराहे तक 99 हजार प्रति वर्ग मीटर रेट प्रस्तावित है. आपत्तियां 22 जून तक मांगी गई हैं.