कांग्रेस के पूर्व एमएलए तौसीफ आलम ने डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन संख्या 12423 में ऐसा कांड कर दिया, जिससे जीआरपी और आरपीएफ के होश उड़ गए. जानें तौसीफ आलम ने ऐसा क्या कांड कर दिया, जिससे रेलवे अब बड़ा एक्शन ले सकती है.