भारत में कई मुस्लिम परिवार अपनी मेहनत, व्यापारिक कुशलता के दम पर आर्थिक रूप से बेहद सफल हैं. ये परिवार न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच भारत के सबसे अमीर मुस्लिम परिवारों और उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे. अजीम प्रेमजीभारत में सफल मुस्लिम बिजनेसमैन में से एक अजीम प्रेमजी अपनी अमीरी और दिलेरी के लिए जाने जाते है. अजीम प्रेमजी, विप्रो लिमिटेड के संस्थापक और चेयरमैन हैं. विप्रो एक प्रमुख आईटी कंपनी है, अजीम प्रेमजी अपनी परोपकारिता के लिए भी प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों, खासकर शिक्षा, के लिए दान किया है. फोर्ब्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 12.2 बिलियन अमेरिकन डॉलर यानि 1 लाख करोड़ रुपये तक की है और हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 के अनुसार, 9713 करोड़ रुपये दान कर दिया. अगर हर दिन के हिसाब से गिना जाए तो 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन उन्होंने दान में दे दिया है. एम.ए. यूसुफ अली परिवार (लुलु ग्रुप)एम.ए. यूसुफ अली लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. केरल के रहने वाले यूसुफ अली ने अबू धाबी में अपनी कंपनी शुरू की थी. जो अब मध्य पूर्व, भारत और अन्य देशों में हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल का एक बड़ा नेटवर्क है. फोर्ब्स के मुताबिक ‘मिडिल ईस्ट रिटेल किंग’ के नाम से जाने जाने वाले यूसुफ अली की कुल संपत्ति 7.4 अरब डॉलर है (लगभग 65,150 करोड़ रुपये) है. भारत में उन्होंने केरल में बड़े शॉपिंग मॉल बनाए हैं, जो रोजगार और व्यापार के अवसर प्रदान करते हैं.यूसुफ हमीदयूसुफ हमीद सिप्ला फार्मास्युटिकल्स के मालिक हैं, जो भारत की प्रमुख दवा कंपनियों में से एक है. यूसुफ हमीद एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और उद्योगपति हैं, जिन्होंने सस्ती दवाओं के उत्पादन में योगदान दिया है, खासकर एचआईवी/एड्स के इलाज के लिए. उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.6 बिलियन डॉलर (लगभग 21,000 करोड़ रुपये) आंकी गई है. सिप्ला का मुख्यालय मुंबई में है, और यह कंपनी दुनियाभर में अपनी दवाओं के लिए जानी जाती है. यूसुफ हमीद को 2005 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था.रफीक मलिक भारत के जाने-माने बिजनेसमैन और मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी मेट्रो शूज भारत में एक प्रमुख फुटवेयर रिटेल चेन है, जो मेट्रो, मोची, वॉकवे, दा विंची और फिटफ्लॉप जैसे ब्रांड्स के लिए जानी जाती है. फोर्ब्स के अनुसार, रफीक मलिक की कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर (लगभग 17,160 करोड़ रुपये) है. 2023 में, वे फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में 1,434वें स्थान पर थे और 2022 में भारत के 89वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध थे. डॉ. आजाद मूपेनडॉ. आजाद मूपेन की, जो दुबई में रहने वाले एक भारतीय मूल के उद्यमी और चिकित्सक हैं. केरल के कालपकांचेरी में 1953 में जन्मे डॉ. मूपेन ने कालीकट मेडिकल कॉलेज से MBBS और MD की पढ़ाई पूरी की. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया। 1987 में, वह एक विशेष काम के सिलसिले में दुबई गए और यहीं से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया. फोर्ब्स के अनुसार, 2024 तक डॉ. आजाद मूपेन की कुल संपत्ति लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8300 से 8400 करोड़ रुपये है। यह उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं. इसे भी पढ़ें- दिल्ली में किन जगहों के नाम अब तक बदल चुके, इनमें आपके एरिया का नाम तो नहीं?