Dausa News : दौसा जिले के लालसोट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एक बुजुर्ग के शव को अपने कंधे पर ले रहा है. इस दौरान शव का एक हिस्सा शख्स के कंधे पर था और बाकी लगभग जमीन पर घसीट रहा था. जानें क्या हैं सिस्टक की नाकामी का यह मामला.