दतिया में सिंध के उफान पर आने से आधा दर्जन गांवों में आई बाढ़, रेस्क्यू कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश दतिया में सिंध नदी के उफान पर आने से आधा दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। विस्थापित ग्रामीणों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है।