Road Accident रोकने में AI का होगा इस्तेमाल, UP में देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा शुरू

Wait 5 sec.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की AI और बिग-डाटा एनालिटिक्स आधारित सड़क -सुरक्षा पायलट परियोजना को NOC प्रदान कर दी है। इस साल जनवरी से जून तक कुल 25830 सड़क दुर्घटनाओं से 14205 लोगों की मौत हुई है।