भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा लगता है ट्रैफिक जाम? देखें टॉप-5 शहरों की लिस्ट

Wait 5 sec.

भारत के शहरों में बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के कारण ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है. सुबह ऑफिस जाते वक्त या शाम को घर लौटते समय घंटों जाम में फंसना अब आम बात हो गई है. छोटे शहरों के मुकाबले बड़े शहरों में ये स्थिति और भी गंभीर हो गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का कौन सा शहर ट्रैफिक जाम के मामले में सबसे ऊपर है? कहीं इसमें आपका शहर भी तो नहीं है आइये जानते हैं.क्या है स्थितिटॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 ने 6 महाद्वीपों के 62 देशों के 500 शहरों में ट्रैफिक की स्थिति का विश्लेषण किया है. इस रिपोर्ट में औसत यात्रा समय, भीड़भाड़ स्तर और ईंधन लागत जैसे पैरामीटर्स के आधार पर शहरों को रैंक दी गई है. बता दें टॉमटॉम रैंकिंग दुनियाभर में ट्रैफिक की स्थिति को बताती है जिसके मुताबिक भारत के शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है. तो, आइए जानते हैं उन टॉप-5 शहरों के बारे में जहां ट्रैफिक जाम सबसे ज्यादा परेशान करता है और उन शहरों में लोग कितने घंटे ट्रैफिक में बिताते हैं. कौन से हैं पांच शहरकोलकातापश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता भारत में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाला शहर है. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 के मुताबिक यहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 34 मिनट 33 सेकंड लगते हैं. साल भर में कोलकाता के लोग ट्रैफिक में 110 घंटे बर्बाद करते हैं.   बेंगलुरुबेंगलुरु इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और दुनिया में तीसरे नंबर पर. यहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 34 मिनट 10 सेकंड लगते हैं. बेंगलुरु में लोग सालाना 117 घंटे ट्रैफिक में बिताते हैं. पुणेमहाराष्ट्र का औद्योगिक और आईटी हब पुणे तीसरे स्थान पर है. यहां 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 33 मिनट 22 सेकंड लगते हैं. पुणे के लोग साल में 108 घंटे ट्रैफिक जाम में बर्बाद करते हैं.हैदराबादतेलंगाना की राजधानी हैदराबाद इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. यहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 31 मिनट 30 सेकंड लगते हैं. हैदराबाद में लोग सालाना 85 घंटे ट्रैफिक में गुजारते हैं. चेन्नईतमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पांचवें स्थान पर है. यहां 10 किलोमीटर का सफर तय करने में औसतन 30 मिनट 20 सेकंड लगते हैं. चेन्नई के लोग साल में 94 घंटे ट्रैफिक जाम में बिताते हैं.इसे भी पढ़ें- सऊदी अरब में कौन-कौन खरीद सकता है प्रॉपर्टी, जानें क्या हैं नियम और शर्तें?