वायरल वीडियो में एक चौपहिया वाहन एकसाइकिल वाले पर पानी उछालते निकलता है. इसके तुरंत ही बाद उसका एक्सीडेंट हो जाता है. इसे वीडियो शेयरकरने वाले ने इंस्टेंट करमा बताया है. जबकि दिलचस्प बात ये है कि ये वीडियो एकदूसरे एडिटेड वीडियो का हिस्सा है जिसे खुद कांट छांट कर बनाया गया है.