बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस वर्ल्ड में भी काफी एक्टिव हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस तो है ही, साथ ही उन्होंने कई प्रॉपर्टीज में करोड़ों की इनवेस्टमेंट की हुई हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी दो प्रॉपर्टीज बेचकर लाखों का प्रॉफिट कमाया है. उन्होंने मुंबई के बोरीवली में अपने दो अपार्टमेंट्स करोड़ों में बेच डाले हैं.अक्षय कुमार ने 8 साल पहले 2017 में बोरीवली में दो अपार्टमेंट्स खरीदे थे. इन्हें बेचकर अब एक्टर ने करोड़ों का मुनाफा कमा लिया है. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक 25 एकड़ में फैले ये दो फ्लैट्स एक-दूसरे के अगल-बगल ही हैं. ये अपार्टमेंट्स ओबेरॉय रियल्टी के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसमें 3BHK, 3BHK+ स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट शामिल हैं.अक्षय कुमार को हुआ 91.95 पर्सेंट प्रॉफिटअक्षय कुमार ने 1101 स्क्वायर फुट का एक अपार्टमेंट 3.02 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसमें दो पार्किंग स्पेस भी शामिल था.इस अपार्टमेंट को एक्टर ने अब लगभग दोगुनी कीमत, 5.75 करोड़ रुपए में बेच दिया है.दूसरे अपार्टमेंट को अक्षय ने 67.90 रुपए में खरीदा था. 252 स्क्वायर फुट वाले इस अपार्टमेंट के लिए उन्हें 1.35 करोड़ रुपए मिले हैं.एक्टर ने दोनों अपार्टमेंट को 7.10 करोड़ रुपए में बेचा है, जबकि 2017 में इन्हें खरीदते समय उन्होंने कुल 3 करोड़ 69 लाख 90 हजार रुपए अदा किए थे.इस तरह 8 सालों में 91.95 पर्सेंट का रिटर्न मिला है.अक्षय कुमार का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे.विष्णू मांचू की फिल्म कन्नप्पा में भी उन्हें देखा गया था.अब एक्टर के पास हेरा फेरी 3 है जिसमें वो सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ नजर आएंगे.अक्षय प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का भी हिस्सा हैं.इसके अलावा वो जॉली एलएलबी 3 और वेलकम फ्रेंचाइजी की अगली किश्त वेलकम टू द जंगल में भी दिखेंगे.वेलकम टू द जंगल में रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी.