300 करोड़ की ठगी, 162 विदेश यात्राएं और 25 फर्जी कंपनियां... गाजियाबाद से ऐसे चलता था 'एंबेसी रैकेट'

Wait 5 sec.

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के आरोप में गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन को लेकर नोएडा एसटीएफ हर रोज नए खुलासे कर रही है. जांच में सामने आया है कि हर्षवर्धन ने विदेशों में 25 से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर कराईं और 162 बार विदेश यात्रा की. शुरुआती जांच में 300 करोड़ रुपये के लोन घोटाले का पता चला है.