बॉलीवुड की दुनिया बाहर से बाहर से बहुत ही चमकदार लगती है, लेकिन यहां पर टिके रहना उतना ही मुश्किल है. इसलिए कई कलाकार एक साथ ही कई फिल्मों के लिए साइन कर लेते हैं, ताकी अगर एक फिल्म न भी चले, तो दूसरी फिल्मों से उन्हें पहचान और काम मिलता रहे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और अपना नाम बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज करवा लिया .अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम आते ही मेहनत और मिसाल ध्यान में आती है. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1969 में आई सात हिंदुस्तानी से की थी, उसके बाद से फिर वो बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने लगे. उन्होंने 70 के दशक में 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनके पास उस समय में एक साथ कई फिल्मों की स्क्रिप्ट हुआ करती थी जिस पर वो दिन रात काम किया करते थे. माधुरी दीक्षितमाधुरी दीक्षित ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. 80 के दशक में उनका करियर पीक पर था. साल 1989 में ही उनकी 10 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिन्हें उन्होंने एक साथ साइन किया था. उनकी दमदार एक्टिंग और अंदाज दर्शकों को आज भी याद है. उन्होंने सालों बाद ब्रेक लेने के बाद फिल्म भूल भुलैया 3 से वापसी की थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया था. इससे ये पता चलता है कि उनका जलवा आज भी उतना ही बरकरार है. धर्मेंद्र एक्टर धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं. 70 और 80 के दशक में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि वो साल में अपनी 9-10 फिल्में रिलीज करवा देते थे. 1970 में उनकी एक साल के अंदर अंदर ही 9 फिल्में रिलीज हुई थीं. कंगना रनौत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना अब केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि निर्देशन में भी आ चुकी हैं, साथ ही वो अब एक पॉलिटिशियन भी हैं. उनके पास इस समय भी एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.अक्षय कुमार अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी माना जाता है. वो अपने टाइम मैनेजमेंट और डिसिप्लिन के लिए जाने जाते हैं. वो खुद कहते हैं कि वो एक फिल्म को 3-4 महीने से ज्यादा टाइम नहीं देते. वो हर साल ही 3-4 फिल्में तो कर ही लेते हैं . गोविंदागोविंदा 90 के दशक के सबसे चहेते सितारों में से एक थे. अपनी पहली फिल्म लव 86 के बाद उन्होंने सिर्फ 4 साल में करीब 40 फिल्मों में काम किया. लेकिन आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन कर ली थीं.खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था और बताया था कि वो एक दिन में 5 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे. हालांकि समय की कमी और कुछ फिल्मों के बंद हो जाने की वजह से उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े.