आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार… गाना गाकर रेलवे ब्रिज से कूदा पति, देखते रहे लोग

Wait 5 sec.

Gwalior News : ग्वालियर में एक फिल्मी सीन जैसी घटना सामने आई जब पत्नी से झगड़े और जुदाई के ग़म में एक पति ने आत्महत्या का प्रयास किया. शराब के नशे में धुत मुकेश अहिरवार नामक व्यक्ति ने 35 फीट ऊंचे रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. छलांग लगाने से पहले वह 'आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार' गाना गा रहा था.