IBG ना सही, 'रूद्र' ही सही, इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप के इंतजार हो गया लंबा

Wait 5 sec.

ALL ARMS BRIGADE 'RUDRA': IBG का इंतजार लंबा हो चला है. 2020 में चीन के साथ हुए तनाव और फिर ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह से सेना ने समन्वय से ऑपरेट किया, वह सबने देखा. अब उसी समन्वय को एक नई शक्ल दी गई है, जिसका नाम 'रूद्र' है.