वीडियो में सूखे इलाके में नदी की जमीन का हाल दिख रहा है जो पपड़ी जैसी बन गई है. वहां दूर से बहता हुआ पानी आने के बाद का नजारा एक चमत्कार की तरह दिखता है. देख कर लगता है कि जैसे प्यासी नदी को पानी मिलने से सुकून मिल रहा है. यह कुदरत के अद्भुत नजारों में से एक लगता है.