Illegal Religious Conversion Racket: यूपी के आगरा के धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच में कश्मीर और पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. देश भर से पकड़े गए 14 आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि यह गिरोह ऑनलाइन गेम और लूडोस्टार के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश करता था. इसके बाद धर्मांतरण किया जाता था.