वायरल वीडियो में एक शख्स खोपड़ी के आकार का वाहन चला रहा है. इसमें बताया गया है कि यह नए मॉडल की कार है. दिलचस्प बात ये है कि गौर से देखने पर पता चल रहा है कि यह चार पहियों का वाहन ही नहीं बल्कि एकतरह का मॉडिफाईड वाहन लग रहा है.