Ground Report: मौत के कुएं में बैठे मासूम, हर विधानसभा में 70% स्कूल जर्जर; विधायक बोले- जवाब नहीं देती सरकार

Wait 5 sec.

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब MLA लेड (विधायक निधि) से किसी भी योजना के तहत बने सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी इमारतों की मरम्मत करवाई जा सकेगी।