Us Pakistan Oil Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक ऑयल डील करने का एलान किया है. इसके तहत अमेरिका, पाकिस्तान के तेल के भंडारों का विकास करेगा और उन्होंने दावा किया है कि क्या पता पाकिस्तान भविष्य में भारत को भी तेल बेच सकता है. बीते दिन इसको लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कुछ ही समय पहले उसने भारत में टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. आइए जान लेते हैं कि कराची के समुंदर में आखिर कितना तेल है, जिससे पाकिस्तान के हाथ अलादीन का चिराग लग सकता है और वह रातोंरात अमीर बन सकता है.दुनिया का चौथा सबसे बड़ा गैस और तेल का भंडारपिछले साल 2024 में पाकिस्तान की समुद्री सीमा में तेल और गैस का बड़ा भंडार मिला था. पाकिस्तानी मीडिया हाउस का कहना था कि इलाके में सहयोगी देश के साथ मिलकर तीन साल तक सर्वे किया गया और इसके बाद ही तेल व गैस रिजर्व की बात पता चली थी. रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह भंडार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा गैस और तेल का भंडार है. हालांकि इस वक्त सबसे बड़ा तेल का भंडार वेनेजुएला में है, वहां पर 34 लाख बैरल तेल है. इसके अलावा अमेरिका में भी सबसे शुद्ध तेल का भंडार है.निकालने में लगेंगे करोड़ों रुपयेवहीं पाकिस्तान की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस भंडार से जुड़ी रिसर्च को पूरा होने में करीब 42 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. इसके बाद इसे समुद्र से निकालने में 4-5 साल का वक्त लग सकता है. पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना था कि तेल और गैस के भंडार को ब्लू वॉटर इकोनॉमी के लिए अच्छा बताया है. नए पोर्ट, समुद्री रास्तों और सामुद्रिक नीति के जरिए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना ब्लू इकोनॉमी कहलाता है. पाकिस्तान के लिए अलादीन का चिराग कंगाल पाकिस्तान के लिए तेल और गैस के विशाल भंडार मिलना उनके लिए किसी अलादीन के चिराग से कम नहीं है. अगर इन तेल के भंडारों का इस्तेमाल पाकिस्तान ने सही तरीके से किया तो उसकी अर्थव्यवस्था सुधर सकती है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. पाकिस्तान अगर इन चीजों का ठीक से इस्तेमाल करता है तो गैस के भंडार से महंगी एलएनजी की जरूरत कम हो जाएगी. तेल के भंडार से आयात की निर्भरता कम हो जाएगी.यह भी पढें: इन देशों के पास है दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार, जानिए टॉप 10 में कौन-कौन?