इन देशों के पास है दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार, जानिए टॉप 10 में कौन-कौन?

Wait 5 sec.

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक बड़ी व्यापारिक डील कर भारत को बड़ा झटका दिया है. गुरुवार 31 जुलाई को ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर विशाल तेल भंडाल को विकसित करेगा.  इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेच सकता है. अमेरिका ने भारत को बड़ा झटका देकर पाकिस्तान से हाथ मिलाया जिसकी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में आइये जानते हैं दुनिया के वो कौन से देश हैं जिनके पास है तेल का सबसे बड़ा भंडार. आइये ऐसे ही 10 देशों के बारे में जानते हैं. इन देशों के पास सबसे अधिक तेल भंडारवेनेजुएला तेल भंडार के मामले में पहला स्थान वेनेजुएला का आता है. जिसके पास 303 अरब बैरल से अधिक के तेल भंडार हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है, लेकिन भारी तेल होने के बावजूद यहां राजनीतिक अस्थिरता, अमेरिकी प्रतिबंधों और खराब बुनियादी ढांचे के कारण वेनेजुएला इसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहा.सऊदी अरब दूसरे नंबर पर है सऊदी अरब, जिसके पास 267 अरब बैरल तेल भंडार हैं. जो दुनिया के कुल भंडाल का लगभर 16 से 17 प्रतिशत है. ईरान तेल भंडारण के मामले में तीसरे नंबर पर ईरान आता है जिसके पास 209 अरब बैरल तेल भंडार हैं. वेनेजुएला और ईरान उन देशों में शामिल हैं जहां पेट्रोल की कीमत सबसे कम है.कनाडा चौथे नंबर पर आता है कनाडा. जिसके पास 163 अरब बैरल तेल भंडार हैं, जो दुनिया का 9.3 फीसदी है.इराक सबसे ज्यादा तेल भंडार के मामले में इराक पांचवें स्थान पर आता है. जिसके पास 145 अरब बैरल तेल भंडार हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तेल भंडार में छठे नंबर पर है UAE. जिसके पास 113 अरब बैरल तेल भंडार हैं, खासकर अबू धाबी में. कुवैत खाड़ी देश कुवैत सबसे अधिक तेल रिजर्व के मामले में सातवें स्थान पर है. जिसके पास 101.5 अरब बैरल तेल भंडार हैं.  रूस आठवें नंबर पर है रूस. जिसके पास 80 अरब बैरल तेल भंडार हैं.अमेरिकाअमेरिका के पास भी बड़ी मात्रा में तेल रिजर्व है. अमेरिका दुनिया का नौवां सबसे अधिक तेल रिजर्व देश है जिसके पास 55.25 अरब बैरल तेल रिजर्व है.लीबिया तेल रिजर्व के मामले में दसवें स्थान पर है लीबिया. जिसके पास 48.36 अरब बैरल तेल भंडार हैं.ये हैं सबसे बड़े तेल आयातक देशअगर दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातकों की बात की जाए तो तेल के मामले में समृद्ध होने के बाद भी अमेरिका इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. अमेरिका और चीन तेल आयातकों में पहले स्थान पर हैं जबकि भारत तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है. भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तेल आयात करता है.इसे भी पढ़ें- आजादी के समय डॉलर के मुकाबले कितना मजबूत था रुपया, कब-कब गिरी इसकी कीमत