ये है पिज्जा का बाप! बनाने में उस्ताद हैं राजस्थानी मर्द

Wait 5 sec.

आपने इटली की मशहूर डिश पिज्जा तो जरूर खाई होगी. आज के समय में लोगों में पिज्जा का जितना क्रेज है, उससे कहीं अधिक टेस्टी डिश राजस्थान के गांवों में सैंकड़ों सालों से बनाई जा रही है. इसे आप पिज्जा का बाप भी कह सकते हैं. नाम है- रामरोटा.