तोमर बंधुओं को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, फिलहाल निगम नहीं तोड़ सकता आलीशान मकान

Wait 5 sec.

रायपुर के फरार अपराधी तोमर बंधुओं को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नगर निगम की डेमोलिशन कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। मामले में सुभ्रा सिंह तोमर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कहा है कि यह मकान लीगल है। वहीं निगम का दावा है कि चौथे फ्लोर पर बना स्वीमिंग पूल अवैध है।