दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी को इंडस्ट्री की ट्रेजिडी क्वीन कहा जाता है. वो एक्ट्रेस जिसके पास सबकुछ होते हुए भी सब बर्बाद हो गया. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत दुख झेले और दर्द सहते-सहते ही दम तोड़ दिया. मीना कुमारी अपने जमाने की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. वो हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं.चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू की जर्नीमीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. वो जब 6 साल की थी तब फिल्म Leather Face में दिखी थीं. इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपये फीस मिली थी. फिल्म में विजय भट्ट डायरेक्टर थे. इसके अलावा उन्होंने एक ही भूल, कसौटी, विजय, गरीब जैसी फिल्मों में टाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया.लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 1946 में फिल्म बच्चों का खेल में काम किया. मीना कुमारी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री की सक्सेसफुल और अमीर एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं.शादीशुदा शख्स संग की शादीमीना कुमारी ने 1952 में फिल्ममेकर कमाल अमरोही संग शादी की थी. कमाल अमरोही उस वक्त शादीशुदा थे. मीना कुमारी और कमाल की शादी अच्छी नहीं रही. खबरें थीं कि इस शादी में घरेलू हिंसा और झगड़े होते थे. दोनों 1964 में अलग हो गए थे. इसके बाद मीना कुमारी को शराब की लत लग गई थी. शराब की लत ने उनके करियर को तबाह कर दिया. उन्हें लिवर से जुड़ी बीमारी हो गई. मीना कुमारी के पास पैसों की कमी हो गई. उन्होंने फाइनेंशियल स्ट्रगल देखा. बता दें कि मीना कुमारी ने साहिब बीवी और गुलाम, परिणीता, फूल और पत्थर, दिल अपना और प्रीत पराई, पाकीजा, दिल एक मंदिर, आजाद, आरती, कोहीनूर जैसी फिल्मों में काम किया.ये भी पढ़ें- अजय देवगन vs रवि किशन: स्टारडम एक जैसा, लेकिन कमाई में जमीन-आसमान का फर्क, जानें दोनों की नेट वर्थ