वर्ल्ड अपडेट्स:कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौसेना का F-35 विमान क्रैश; पायलट ने इजेक्ट कर जान बचाई

Wait 5 sec.

अमेरिकी नौसेना का एक F-35C फाइटर जेट बुधवार शाम को कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने समय रहते इजेक्शन कर जान बचाई। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे के करीब हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुर्घटनास्थल से काले धुएं और आग की लपटें उठती दिखीं। यह इलाका फ्रेस्नो शहर से करीब 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है और पूरी तरह खुला फार्मलैंड है। फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि स्थानीय EMS क्रू और Cal Fire की टीम मौके पर पहुंची और पायलट को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। विमान VF-125 रफ राइडर्स स्क्वाड्रन का हिस्सा था। यह पायलटों की ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है। यह यूनिट F-35C वर्जन को ऑपरेट करती है, जो यूएस नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए डिजाइन किया गया है। इस हाई-टेक जेट की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। ये इस साल का दूसरा F-35 क्रैश है। इससे पहले जनवरी में अलास्का के एक एयरबेस पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें पायलट सुरक्षित बच निकला था। F-35 अमेरिकी सैन्य बेड़े का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। इसे लॉकहीड मार्टिन ने तैयार किया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... रूस से ट्रेड करने पर 500% टैरिफ का बिल अमेरिकी संसद में लंबित, 100 में से 85 सीनेटरों का समर्थन रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 500% टैरिफ के प्रस्ताव वाला बिल अमेरिकी संसद में लंबित है। यह बिल रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेटिक सांसद रिचर्ड ब्लूमेंथल बिल लाए हैं। इसे 100 में से 85 सीनेटरों का समर्थन है। बिल पर सितंबर या अक्टूबर में वोटिंग होगी। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सीनेटर रूस के साथ ट्रेड करने वाले देशों पर कड़े प्रतिबंधों के पक्षधर हैं। इसे सेकेंडरी टैरिफ का नाम दिया जा रहा है। यानी टैरिफ के अतिरिक्त दंडात्मक रूप से टैरिफ लगाया जाना प्रस्तावित है।