Thecha Aloo Recipe: महाराष्ट्रियन ठेचा आलू एक तीखा, चटपटा और देसी स्वाद से भरपूर डिश है. इसमें हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली का तड़का उबले आलू के साथ मिलकर जबरदस्त स्वाद देता है. इसे रोटी, पराठे या चावल के साथ सर्व किया जा सकता है. जल्दी बनने वाली ये रेसिपी हर तीखा पसंद करने वाले के लिए परफेक्ट है.