Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 28 July 2025: सावन मास 2025 का आज तीसरा सोमवार है और विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा. सावन के तीसरे दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, परिघ योग, वणिज करण, पूर्व का दिशाशूल. साथ ही आज भद्रा भी है. पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त आदि.