ये शुभमन गिल की टीम खुद लिखेगी अपना इतिहास , किस पर साध गए गौतम गंभीर निशाना

Wait 5 sec.

मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रा कराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए गौतम गंभीर ने कई कॉमेंट्रेटर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको क्रिकेट पर बोलना आता है पर वो समझते नहीं. हेड कोच ने ये भी कहा कि ये टीम किसी को फॉलो नहीं करती और खुद इतिहास लिखने में भरोसा करती है. कप्तान शुभमन गिल की कोच ने जमकर तारीफ की.