Ank Jyotish 28 July 2025: आज 28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है. आज मूलांक 2 वालों को शिवजी की कृपा से मनचाहा सम्मान और धन मिल सकता है. मूलांक 5 वालों के भाग्य का साथ मिलने से सभी कार्य पूरे होंगे. मूलांक 8 वालों के भौतिक सुखों में स्थिरता रहेगी. वहीं मूलांक 7 वाले दिनभर किसी तरह की समस्या को लेकर चिंतित रह सकते हैं. कैसा रहेगा आज का दिन? अंक ज्योतिष से जानें आज का अंकफल.