भोपाल के वॉटरस्पॉट्स पर रील्स का पागलपन! युवा बेरोकटोक रिस्क ले रहे, पुलिस...

Wait 5 sec.

Bhopals Tourist Spots : भोपाल और उसके आसपास के डैम और झरनों पर मानसून में सैलानियों की भीड़ लगातार खतरे में जान डाल रही है. महादेव पानी, कलियासोत डेम, केरवा और बुधनी घाट जैसे पिकनिक स्पॉट्स को जिला प्रशासन ने प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित किया है, बावजूद इसके यहां रील्स बनाने और मस्ती करने वालों की भीड़ उमड़ रही है.