'अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात'

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 27, 2025, 23:39 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनएशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. (फाइल फोटो)मुरादाबाद. यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है. इस पर पूर्व समाजवादी सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है. सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते. हम इसके खिलाफ हैं. पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है. अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं. अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं. इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था.उन्‍होंने कहा कि हमारी पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हो गई थी, जिसमें हमने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए घुटनों के बल ला दिया था. उन्‍होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच यह मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात है. मैंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध किया था.एसटी हसन ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान आतंकवाद बंद करने की जमानत ले, हमारे देश भारत के ऊपर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला न हो तो संभावना बन सकती है. लेकिन, अगर दोबारा से पाकिस्‍तान में बैठे आतंकी इस तरह की हरकत करते हैं तो पाकिस्तान में जाकर हमारी खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को उनके मुकाम तक पहुंचाए. अगर पाकिस्‍तान इस बात पर तैयार होता है तो उसके साथ मैच खेला जा सकता है.उन्‍होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि अभी पाकिस्‍तान के साथ मैच खेलने का माहौल नहीं है. अगर यह मैच खेला जाता है तो पूरी दुनिया में भारत की बेइज्‍जती होगी.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomenation'अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात'और पढ़ें