Ank Jyotish 1 August 2025: आज 1 अगस्त शुक्रवार के दिन मूलांक 2 वालों को सावधान रहना चाहिए. आज उनका किसी से झगड़ा हो सकता है. वहीं मूलांक 3 वाले लोगों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं, इसलिए खर्चों को लेकर परेशान न हों. मूलांक 6 वाले लोग भी सावधान रहें क्योंकि करियर में उनको कोई हानि पहुंचा सकता है. पढ़ें आज का अंक ज्योतिष.