धर्मस्थला के नेत्रावती नदी के किनारे की जगह को स्नान घाट कहते हैं. धर्मस्थला में 19 सालों के दौरान सैकड़ों लाशों को अपने हाथों से दफनाने का दावा करने वाले सफाई कर्मचारी ने मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने सोमवार को जिन 15 जगहों की पहचान की थी. उनमें पहली जगह मंगलवार को खुदाई का काम शुरू हुआ.