ROAD TO DOKLAM: प्रोजेक्ट दंतक BRO की सबसे पुरानी परियोजनाओं में से एक है. बीआरओ को भूटान में सड़कें बनाने का काम सौंपा गया और दंतक परियोजना की शुरुआत हुई. दंतक परियोजना ने भूटान में 1650 किलोमीटर पक्की सड़कें, 115 किलोमीटर लंबी पटरियाँ और 5150 मीटर लंबे पुलों का निर्माण पूरा किया है. इस पूरे निर्माण कार्य के दौरान 1200 से अधिक कर्मियों ने अपनी जान गंवाई.