जिस नवाब ने बसाया शाहजहांपुर, वही हुआ बेगाना! बदहाली का शिकार हुआ मकबरा

Wait 5 sec.

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के संस्थापक नवाब बहादुर खान का 400 साल पुराना आलीशान मकबरा आज बदहाली का शिकार है, जो कभी शहर की शान था. 1647 में लूट के बाद बसाया गया यह शहर नवाब बहादुर खान की देन है, जिनकी विरासत अब गुमनामी के अंधेरे में खोती जा रही है.