UPI, ट्रंप टैरिफ और क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG तक...1 अगस्त से बदल जाएंगे 6 बड़े नियम, आम जनता की जेब पर डालेंगे असर

Wait 5 sec.

Rules Change: अगस्त 2025 शुरू होने ले पहले ही अमेरिकी राष्टपति ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ दिया है। यह 1 अगस्त से लागू होगा। इसके साथ ही भारत में UPI से जुड़े नियम, LPG सिलेंडर के दाम, क्रेडिट कार्ड से जुड़े रूल्स के साथ ही बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) में भी बदलाव इस महीने किए जाएंगे। इन नियमों के बदलाव आम भारतीयों की जेब पर डालेंगे असर।