टायर फटने से बच्चे के पैरों में धंसे लोहे के 4 टुकड़े, CIMS में डॉक्टरों ने ऐसे किया जटिल ऑपरेशन

Wait 5 sec.

बिलासपुर के सिम्स में डॉक्टरों ने एक जटिल ऑपरेशन कर बच्चे के पैर के भीतर फंसे लोहे के छोटे-छोटे टुकड़ों को बाहर निकाला है। साइकिल का टायर फटने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। इस ऑपरेशन में डॉक्टरों ने लाइव सोनोग्राफी प्रकिया का प्रयोग भी किया, जिससे कम से कम चीड़-फाड़ करना पड़े।