मीरा मूर्ति का टैलेंट ही नहीं, कलेजा भी बड़ा है! झटके में ठुकरा दिए 8600 करोड़

Wait 5 sec.

Who is Mira Murati : मेटा के 8,600 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकराने वाली मीरा मूर्ति का नाम अचानक सिलिकन वैली में गूंजना शुरू हो गया है. वैसे मीरा का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं था, क्‍योंकि उन्‍होंने सैम ऑल्‍टमान के बाद ओपनएआई के सीईओ की भी जिम्‍मेदारी संभाली थी.