बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर करीब एक बजे गुलाबरा के रहने वाले 6 दोस्त बिना किसी को जानकारी दिए कोलाढाना स्थित बोदरी नदी पहुंच गए, जैसे ही दोनों नाबालिग डूबने लगे तो चीख पुकार मच गई, नाबालिगों के साथी घबरा कर मौके से भाग गए, जिसके बाद उन्होंने मृतकों के स्वजन को जानकारी दी।