सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मौजूद मार्केटप्लेस आए दिन अजीबोगरीब और रोचक कहानियों का कारण बनता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है न्यू जर्सी के रहने वाले टॉम एडम का, जिन्होंने फेसबुक मार्केटप्लेस से 1,300 पाउंड (1.5 लाख रुपये) में एक पुरानी लिमोज़ीन खरीद ली.